एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कँहा तो तय था चिराँगा था हर घर के लिए, कहाॅं चिराग़ मयस्सर नहीं इस शहर के लिए। दुष्यंत कुमार की यह पंक्ति समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में विधुत अनापूर्ति व्यवस्था पर सटीक प्रतीत होता है।
हल्की आंधी-पानी होते ही ताजपुर नगर एवं प्रखंड की विद्युत सेवा घंटों गुल हो जाती है। बीते 12 मई की 10 बजे रात्री से 13 मई की संध्या तक ताजपुर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में विधुत आपूर्ति ठप्प है। इससे एक ओर विद्युत आधारित उद्योग-धंधे, आनॅलाइन एवं मोबाइल -कम्प्यूटर आधारित कारोबार भी बंद है। दूसरी ओर पेयजलापूर्ति, कीचेन वर्क भी प्रभावित है। यहां तक कि बच्चों को बगैर स्नान, नाश्ता का स्कूल की ओर रूख करना पर रहा है। रहिवासियों को बगैर नहाये अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
वहीं स्थानीय कुछ रहिवासी टेंट हाउस से 4-5 सौ रूपए घंटे पर जेनरेटर मंगाकर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था में लगे हैं। चहुंओर जेनरेटर चलाकर जलापूर्ति करते देखे जा सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चरमरायी विद्युत व्यवस्था से परेशान ताजपुर के डाक-बंगला चौक रहिवासी ललन केशरी बताते हैं कि रात्री 10 बजे से अभी तक विद्युत आपूर्ति ठप्प है। न स्नान किये हैं और न ही नाश्ता, न काम पर जा पाये हैं।
4 सौ रूपए प्रति घंटा में जेनरेटर मंगवाकर पेयजलापूर्ति कर रहे हैं। बताया कि नगर परिषद के वार्ड 27 के पार्षद अशोक राय कहते है कि गत रात्री से विधुत आपूर्ति ठप्प है। परिणामस्वरूप नल-जल भी बंद है। नगरवासी पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सह विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब बिजली को निजी कंपनी को सौंपा जा रहा था, सरकार एवं कंपनी दलिल दे रही थी कि विधुत इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत कर दिया जाएगा कि आंधी-पानी में भी अनवरत विद्युत आपूर्ति जारी रहेगा। लेकिन यहां तो हल्की आंधी-पानी में दो-दो दिन विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाता है। उन्होंने कहा कि विधुत विभाग जितना ध्यान बिल वसूली पर देती है, उतना ध्यान विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर देती तो ताजपुर वासियों को ये दिन देखना नहीं पड़ता।
माले नेता सिंह ने कवि दुष्यंत कुमार के कविता की लाईन कोट करते हुए कहा कि कँहा तो तय था चिराँगा हर घर के लिए, यँहा चिराग मयस्सर नहीं इस शहर के लिए। भाकपा माले नेता ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, नंगा तार के जगह हरेक जगह इंसुलेटेड वायर, हैंडिल, एवी स्वीच आदि लगाकर प्रतिदिन कम से कम 20 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति करने की गारंटी की मांग की है अन्यथा आंदोलन का रूख अख्तियार करने की चेतावनी दी है।
26 total views, 26 views today