एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्टाम्प का किल्लत बताकर न्याय के मंदिर कोर्ट में न्यायार्थी का खुल्लम खुल्ला लूट जारी है। एक भी स्टाम्प भेंडर 10-20-50-100 रूपये का नान ज्युडिशियल समेत अन्य स्टाम्प उपलब्ध होने की बात स्वीकारते ही नहीं। अगर कोई स्वीकारता भी है तो निर्धारित मूल्य से 10 गुणा अधिक कीमत की मांग की जाती है।
यहां तक की उक्त कीमत का इंडियन पोस्टल आर्डर भी प्रधान डाकघर समेत किसी भी डाकघर में उपलब्ध नहीं है। इससे शपथ-पत्र, बीमा पालिसी पंजीकरण, किराया नामा, लोन, सूचना इत्यादि कार्य प्रभावित हो रहा है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए 14 मार्च को भाकपा माले, वरिष्ठ नागरिक मंच एवं समस्तीपुर जिला विकास मंच की संयुक्त जांच टीम के सदस्य सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी जगह से प्रताड़ित एवं परेशान आमजन न्याय की आस में अदालत पहुंचते हैं, लेकिन अदालत में भी उन्हें खुल्लम खुल्ला लूटा जाता है।
यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों को इकट्ठा कर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने जिला ट्रेज़री आफिसर से स्टाम्प किल्लत एवं कालाबाजारी की जांच कर दोषी स्टाम्प भेंडर पर कार्रवाई करने एवं सभी प्रकार का स्टाम्प निर्धारित राशि पर उपलब्ध कराने की मांग की है।
94 total views, 1 views today