एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिले Samastipur district) ( के प्रसिद्ध ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी स्थित सरकारी पोखर छठ व्रत के अवसर पर साफ-सफाई के लिए कर रही है किसी तारणहार का इंतजार। उक्त बातें 7 नवंबर को भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।
जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ-सीओ (BDO-CO) को दिया गया साफ-सफाई, सुरक्षा, पानी की गहराई को चिन्हित करने का आदेश आदि को लागू होता नहीं देख चिंता व्यक्त करते हुए भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, आइसा के सुनील कुमार, आदि।
ऐपवा के बंदना सिंह ने प्रखंड एवं नगर प्रशासन से छठिआरी पोखर समेत प्रखंड के तमाम तालाब, पोखर आदि की साफ-सफाई, जल स्तर का निर्धारण करने, पानी में ब्लिचिंग पाउडर, कली-चूना डालने, घाट पर दोनों अर्घ्य के दौरान मेडिकल टीम, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, सुरक्षा गार्ड तैनात रखने की मांग की है।
उन्होंने इस दौरान कोठिया पीएचसी एवं ताजपुर रेफरल अस्पताल की व्यवस्था भी चाक- चौबंद रखने की मांग की है। माले नेताओं ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को लेकर अपने सभी कैडर समेत सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों, दलों को सजग रहने की अपील की है।
233 total views, 1 views today