एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। नाले पर डाला गया स्लैब टूटकर नाले में गिरने से सड़क पर जल जमाव से मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल है। शिकायत पर न वार्ड पार्षद और न ही महापौर-आयुक्त कारवाई करना उचित समझते हैं। परेशान मुहल्लावासी नगर निगम का घेराव करेंगे। मामला समस्तीपुर जिला मुख्यालय से सटे विवेक-विहार मुहल्ला का बताया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 7 जून को बताया कि समस्तीपुर के विवेक विहार मुहल्ला स्थित डॉ अनील कंचन, संत पाल स्कूल, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, मुहल्ला के प्रवेश द्वार समेत कई अन्य जगहों पर नाले पर डाले गये स्लैब टूटकर नाले में गिरा पड़ा है। इस वजह से नाला जाम हो गया है। उन्होंने बताया कि 3-4 साल पूर्व बने नाले का आजतक सफाई भी नहीं किया गया है। नाला जाम रहने से सड़क पर गंदा पानी का जमाव होने लगा है।
माले नेता सिंह ने बताया कि उपरोक्त मुहल्ले के कुछ रहिवासियों द्वारा शौचालय का पाईप नाले से जोड़ दिया गया है। इससे पानी के साथ मल-मूत्र भी सड़क पर आने लगा है। इस वजह से मुहल्लावासी एवं राहगीरों का जीना मुहाल है।
माले नेता ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर महापौर, आयुक्त तक किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी हैं। इससे खिन्न होकर मुहल्लावासी जल्द हीं भाकपा माले के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव करेंगे।
विदित हो कि उक्त मुहल्ला में दर्जनभर चिकित्सक का क्लिनिक, निजी विद्यालय समेत कई कार्यालय आदि संचालित है। उक्त सड़क यहां के आदर्शनगर, सोनवर्षा आदि मुहल्ले से जुड़े रहने के कारण हजारों राहगीरों एवं वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। अगर सुखाड़ में यह स्थिति है तो वर्षात में मुहल्ला का क्या हाल होगा, यह सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता है।
141 total views, 1 views today