सम्मेलन में कई राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय नेता भाग लेंगे
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला मुख्यालय के कर्पूरी ठाकुर सभागार में 3 सितंबर से आहुत भाकपा माले के जिला सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है। सम्मेलन में जिले के सभी 20 प्रखंडों से 3 सौ से अधिक निर्वाचित डेलीगेट समेत सौ से अधिक अतिथि, स्वंयसेवक, प्रेक्षक भाग लेंगे। उक्त जानकारी भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 2 सितंबर को दी।
उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को दिन 11:30 बजे से पार्टी झंडोत्तोलन के बाद खुला सत्र से सम्मेलन की शुरूआत होगी। जिसमें माले राज्य सचिव कॉ कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा समेत शहर के दर्जनों प्रोफेसर, शिक्षक, चिकित्सक, साहित्यकार, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता खुला सत्र को संबोधित करेंगे।
भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सम्मेलन को शानदार ढ़ंग से सफल बनाने को लेकर आधे दर्जन तोड़ण द्वार का निर्माण, शहर में झंडे, फेसटून, बैनर लगाने का कार्य आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
सम्मेलन को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में बैठक, जनसंपर्क अभियान, पर्चा वितरण एवं कोष संग्रह अभियान तेज कर दिया गया है। नेताद्वय ने छात्र, नौजवान, महिला, किसान, मजदूर, व्यवसायी, बुद्धिजीवियों से सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की है।
153 total views, 2 views today