सबसे गरीब बिहार में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी से महंगी बिजली क्यों-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। एक अप्रैल से बिहार में 40 फीसदी तक बिजली महंगी करने का बिहार विधुत विनियामक आयोग के प्रस्ताव को सरकार खारिज करे। देश के सबसे गरीब राज्य बिहार में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से महंगी बिजली क्यों है? उपर से आजीवन मीटर, तार, लोड बृद्धि, फिक्स चार्ज आदि उपभोक्ताओं से वसूलने पर भी रोक लगे। उपभोक्ताओं को लूटने वाला त्रृटीपूर्ण प्री-पेड मीटर पर भी रोक लगाये सरकार।
उक्त बातें भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 16 नवंबर को जन संपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब राज्य बिहार में घरेलू विधुत प्रति यूनिट की दर 6 रूपये 22 पैसे तक है। उपर से मीटर, तार, लोड बृद्धि, फिक्स चार्ज आदि के नाम पर विभाग मनमाना पैसा उपभोक्ताओं से वसूल रही है, जबकी देश के दूसरे राज्य हरियाणा, पंजाब, यूपी, दिल्ली में बिजली बिहार से सस्ती है।
उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि बिहार में 40 फीसदी तक विधुत महंगी करने का प्रस्ताव पर रोक लगाते हुए अन्य मीटर, तार, फिक्स चार्ज, लोड बृद्धि आदि के नाम पर उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली, त्रृटीपूर्ण प्रीपेड मीटर पर भी सरकार रोक लगाये अन्यथा उन्होंने जनांदोलन शुरू करने की राह पकड़ने की घोषणा की।
95 total views, 2 views today