प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। मशहूर अभिनेता सूरज सम्राट अभिनीत भोजपुरी फिल्म मोहब्बत रंग लायेगी उत्तरप्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज की गयी। फिल्म में सूरज सम्राट इस बार नए किरदार में हैं।
जैसा कि फिल्म के पोस्टर को भी देख कर अंदाजा लगाया जा सकता हैं। अभिनेता सूरज सम्राट ने बताया कि इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी हैं।लेकिन,कहानी पूर्ण रूप से प्रेम पर आधारित हैं। जो फिल्म के टाइटल से ही समझ में आता हैं।
निशु एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता बी.के सिन्हा, निर्देशक कुमार चंदन, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार, मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा, संगीतकार अमन श्लोक, लेखक रामचंद्र सिंह हैं।
इस फिल्म में अनुभवी व भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित कलाकारों ने अभिनय किया हैं। प्रमुख कलाकारो में सूरज सम्राट, काजल यादव, संजय पांडेय, अयाज खान, पप्पू यादव, आयुषी मौर्या, आशुतोष चौबे, राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य हैं।
फिल्म के पीआरओ रामचंद्र यादव व युधिष्ठिर महतो हैं। फिल्म के रिलीज का कार्य मयूरी फिल्म एंटरटेनमेंट के कृष्णा कुमार ने किया हैं। सूरज सम्राट ने दर्शकों से अपील किया हैं कि दर्शक यूपी के नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म जरूर देखें। उन्होंने कहा है कि उनकी पहले की फिल्मों की तरह ही इस फिल्म को भी अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करें।
258 total views, 1 views today