युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। चर्चित व लोकप्रिय भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट (Bhojpuri film Actor Suraj Samrat) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरी दुल्हन सजाऊँगी की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान ही सेट पर इन्हें एक और भोजपुरी फ़िल्म के लिए अनुबंधित किया गया।यह फ़िल्म श्याम फिल्म्स एंटरटेनमेंट व प्रोडक्शन नंबर वन के संयुक्त बैनर तले निर्मित की जाएगी। जिसके निर्माता श्याम सुंदर पासवान, जबकि निर्देशक चंदन कश्यप हैं।
बतौर मुख्य नायक सूरज सम्राट इस फ़िल्म के लिए अनुबंधित किये गए हैं। इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में तनुश्री, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, श्रद्धा नवल व सत्यम का चयन फ़िल्म के लिए किया जा चुका हैं। फिल्म के अभिनेता सूरज सम्राट ने बताया कि इन दिनों वे अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं। ऐसे में वे इस फ़िल्म की शूटिंग मार्च में करेंगे।
फ़िल्म की कहानी पारिवारिक व मनोरंजक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। जिसमें सूरज सम्राट समेत अन्य कलाकारों का एक अलग किरदार दिखेगा। इस फ़िल्म के लिए लेखक रामचंद्र सिंह, संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार पंकज प्रियदर्शी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजय कुमार हैं। फ़िल्म के मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा पीआरओ रामचंद्र यादव व कुमार युडी हैं।
378 total views, 1 views today