प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। महान वैज्ञानिक सर जेसी बसु की पोती सुप्रिया राय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय आगमन को लेकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
महान वैज्ञानिक सर जगदीशचंद्र बसु की पोती सुप्रिया राय के आगमन पर 8 अप्रैल को गिरिडीह जिला के हद में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के पूर्व सचिव रुचिका राजगढ़िया ने सुप्रिया राय को शाॅल और प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
मौके पर विभाग टोली सदस्य रामरतन महर्षि एवं उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा को अंग वस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर रुचिका ने कहा कि शिक्षाविद् राय को पाकर आज वे अभिभूत हैं, क्योंकि वे उनकी शिक्षिका रही है। रामरतन महर्षि ने कहा कि रुचिका ने गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत रखा है।
उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में मातृ, पितृ एवं आचार्य को देव तुल्य माना गया है। इन तीनों को अपने जीवन में कभी नहीं भूलना चाहिए। डॉ सिन्हा ने कहा कि सर जे सी बोस ने भारत को जो दिया वह विज्ञान की अनुपम देन है।
मौके पर सुप्रिया राय ने कहा कि दादाजी बसु की पावन धरती में आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि मेरी दादी बहुत ही उदार महिला थी। मैं अंग्रेजी शिक्षिका रहते हुए भी अपनी भाषा से प्रेम रखती हूं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी एक माध्यम है, लेकिन अपनी मातृभाषा को बच्चे कभी ना भूले। अपनी संस्कृति को जीवंत रखें, ऐसी अपेक्षा है।
125 total views, 1 views today