फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। विकलांग कल्याण समिति बेरमो बोकारो को हर संभव सहयोग देने के लिए 6 अप्रैल को बेरमो थाना (Bermo police station) प्रभारी शैलेश चौधरी गिरजा शंकर पांडेय, थाना प्रभारी आनंद सिंह आदि उपस्थित होकर विकलांग जनों को हर संभव सहयोग करने का वचन दिया।
इस अवसर पर विकलांग कल्याण समिति के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो ने कहा कि उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से हर संभव दिव्यांगों को क्षेत्र में विकलांग जनों की समस्या का समाधान हेतु जगह जगह पर प्रशिक्षण केंद्र खोलकर दिव्यांग असहाय गरीब माताएं बहने को आत्मनिर्भर बनाने पर हर संभव संस्था की ओर से प्रयास रहा है। जिससे सीसीएल सीएसआर मद से पांच सिलाई मशीन के माध्यम से प्रशिक्षण देकर हमें आत्मनिर्भर बनाने का सहयोग किया जा रहा है। जिससे स्वयं आत्मनिर्भर बन सके। मौके पर बनवास राजन, जलेश्वर सिंह, राजेश कुमार, पूनम सिंह, सुमित्रा कुमारी, आशा कुमारी आदि उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today