राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों एवं निजी वाहन चालकों ने 14 सितंबर को बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर परियोजना प्रधान कार्यालय टेक्निकल भवन के समक्ष प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के पश्चात डीवीसी प्रबंधन को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। यहां सप्लाई मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा देने एवं डीवीसी के निजी वाहन चालकों का वेतन बढ़ोतरी करने सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित 14 सूत्री मांगों को लेकर प्लांट के अन्दर टेक्निकल भवन समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए झारखंड श्रमिक संघ के बोकारो थर्मल शाखा सचिव गणेश राम ने कहा कि बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर एवं बाहर ठिकेदार के आधीन डीवीसी अधिकारियो का वाहन चला रहे निजी वाहन चालकों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी भी नही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्लांट के अन्दर व् बाहर कुल 22 निजी वाहन चालक कार्यरत है, जिनका ईपीएफ भी नही काटा जा रहा है।
इन्हे ईइसआईसी का लाभ भी नही मिल रहा है और न ही बोनस ही दिया जाता है। कहा कि प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा भी नही दिया जा रहा है। इसके अलावे वार्षिक रख रखाव एएमसी एवं एआरसी मजदूरों को भी सुविधाओं में बढ़ोतरी करने से संबंधित मांगे शामिल है।
वक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि सौपे गए मांग पत्र पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो आगामी 19 सितम्बर को प्लांट के अन्दर इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के समीप अधिकारियों का वाहनों को रोकने का आंदोलन किया जाएगा।
इसके बाद आगामी 24 सितम्बर से अनिश्चित कालीन टूल डाउन हड़ताल आंदोलन शुरु किया जायेगा। इस अवसर पर रीतलाल महतो, विष्णु गोस्वामी, जहरू उराव, किशुन महतो, लक्ष्मण महतो, धनु पासवान सहित कई ठिका मजदूर उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today