राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूर 44 वर्षीय गणेश प्रजापति बुरी तरह घायल हो गये। जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 20 फरवरी की रात्री पाली खत्म कर सप्लाई मजदूर गणेश प्रजापति अपने मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। इस दौरान असंतुलित होकर प्लांट के अंदर रेलवे पटरी के समीप बाइक से गिर गए, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटे आई है। घायल प्रजापति बोकारो थर्मल प्लांट में डोजर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।
बताया जाता है कि घायल अवस्था में उन्हें डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर जारंगडीह के समीप अपने ही बाइक से गिरकर 20 फरवरी को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में कार्यरत आफिस सुपरिटेंडेंट मयंक बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है कि घटना के बाद आसपास के रहिवासियों ने घायल बनर्जी को वाहन से सीसीएल के ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद भेज दिया गया। चिकित्स्कों के अनुसार घायल बनर्जी की स्थिति गंभीर है। उसका बाया पैर तथा बाया हाथ टूट गया है।
जानकारी के अनुसार कार्यालय कर्मी बनर्जी प्रत्येक दिन की भांति 20 फरवरी को अपने घर कुरपनिया से अपने कार्य स्थल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय जा रहे थे। जैसे ही वे जारंगडीह पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने से बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गये। घटना के बाद अज्ञात वाहन मौक़े से भाग निकला।
स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से उन्हें ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गांधीनगर रेफर किया, किंतु परिवार के कहने पर उन्हें धनबाद रेफर किया गया है।
53 total views, 5 views today