ऑक्सीजन सिलिंडरों का इस्तेमाल सिर्फ मेडिकल कार्यो में करें-एसपी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो (Bokaro) के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा (Chandan Kumar Jha) ने 26 अप्रैल को बोकारो स्थित बालीडीह एवं सेक्टर 12 स्थित तीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। साथ हीं वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक झा ने अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह को ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही इन ऑक्सीजन सिलिंडरों का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ मेडिकल कार्यो में करने को कहा।
एसपी चंदन कुमार झा के नेतृत्व में चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु पैदल मार्च का नेतृत्व किया तथा चास थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने चासवासियों से इसका पालन करने को कहा। साथ ही लोगो को अपने-अपने घरों में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घरों से नही निकलें। जब जरूरी हो तब मास्क व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने चास वासियों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले, मास्क का प्रयोग करें तथा नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना वायरस से सतर्क रहें, घबराए बिल्कुल ही नही। सतकर्ता ही बचाव है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। सफल टीकाकरण अभियान ही कोरोना रोकथाम का समाधान है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सहित अन्य उपस्थित थे।
348 total views, 1 views today