एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने 14 सितंबर को जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना तथा कथारा ओपी का निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन सहित थाना स्तर पर कई प्रकार का सुधार करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बोकारो थर्मल थाना पहुंचकर लंबित मामलों की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया। इसके अलावे एसपी संतरी कक्ष, कैदी कक्ष, पुलिस बलों का रहने का कक्ष (बैरक) सहित अन्य स्थलों को स्वयं भी घूम घूम कर देखा एवं थाना प्रभारी से सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली। साथ ही डीवीसी के निदेशक भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी प्रियदर्शी ने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर के राणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एक अन्य जानकारी के अनुसार एसपी प्रियदर्शी ने कथारा ओपी पहुंचकर थाना में लंबित कांडों की जानकारी ली तथा त्वरित निष्पादन को लेकर ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दी।
एसपी ने यहां कथारा ओपी क्षेत्र के वस्तु स्थिति एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी ओपी प्रभारी से ली। उन्होंने ओपी प्रभारी से कोयला, लोहा तथा बालू के अवैध धंधो पर लगाम लगाने के कड़े निर्देश दिया। साथ ही शस्त्रागार की स्थिति, पुलिस कर्मियों की वर्तमान स्थिति तथा हाजत कक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर ओपी प्रभारी सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
129 total views, 2 views today