प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट गोल्डन जुबिली मैदान (Tenughat Golden Jubilee Ground) में खेले जा रहे तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच में 24 अप्रैल को हुए मुकाबले में सुपर राइजिंग तेनुघाट ने मितवन एकादश को 49 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच विक्की कुमार रहे।
सुपर राइजिंग तेनुघाट (Super Rising Tenughat) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्की कुमार के तूफानी बल्लेबाजी 9 गेंदों में 35 रन और टिंकू कुमार के 15 गेंद में 39 रन के बाद निर्धारित 10 ओवर में 124 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए मितवन एकादश की टीम सुपर राइजिंग तेनुघाट की गेंदबाज़ी के सामने मात्र 76 रन ही बना कर आउट हो गई।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विक्की कुमार को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ सिंह और आयुष कटरियार, स्कोरर की भूमिका हर्षित आर्यन और कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार ने निभाई।
206 total views, 2 views today