विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अपने आवास से पैदल यात्रा कर गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) कार्यालय मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंची मुखिया पद के दावेदार सुनीता देवी।
गोमियां प्रखंड के पलिहारी गुरूडीह पंचायत से मुखिया पद की दावेदारी करते हुए बीते 19 अप्रैल को पैदल यात्रा कर नामांकन करने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सुनीता देवी ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 20 अप्रैल को समाजसेवी प्रदीप रवानी ने कहा कि लगातार 22 वर्षों से वह सामाजिक कार्य में भाग लेते रहे और समाज की सेवा की है। आज उसी का परिणाम है कि समाज की ओर से उनकी धर्मपत्नी को प्यार और स्नेह मिला।
इस वजह से वे मुखिया पद के लिए इस चुनावी समर में जाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि बिना किसी पद में होते हुए भी उन्होंने हर तबके के लोगों के यहां अपनी सेवा दी।
मौजूदा समय में पानी की जो विकराल समस्या है, इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने का काम करेंगे। अगर सुनीता देवी चुनाव जीतती है तो सभी को एक नजरिए से देखा जाएगा। सभी का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
593 total views, 1 views today