सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। स्वयंसेवी संस्था एस्पायर द्वारा बीते 15 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा में शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ किया।
जानकारी के अनुसार एस्पायर द्वारा करमपदा स्कूल में पढ़ने वाले 1 से 5 वर्ग तक के बच्चों के लिए ग्रीष्म कालीन एफएलएन शिक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया। यह कार्यक्रम आगामी 5 जून तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के तहत गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को शिक्षा, खेल व तमाम प्रकार की गतिविधियों से जोडे़ रखने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्मी छुट्टी की वजह से बच्चे घरों में रहते हुए शिक्षा व अन्य गतिविधियों से दूर नहीं हो। इस दौरान एसएमसी के अध्यक्ष उदियान मुंडा, सदस्य सुशील चेरोवा, सुमित्रा देवी समेत अन्य ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
169 total views, 1 views today