रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में पोंडा पंचायत के कमलापुर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल व हरनाद में गिरिनाथ विवेकानंद डिग्री कालेज में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी संस्था द्वारा बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति व बुराई को खत्म करने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर इस कुरीति को खत्म करने की बात कही गई।
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बाल विवाह निषेध कानून का कड़ाई से पालन होना चाहिए, तभी इस कुप्रथा जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों में अनिवार्य शिक्षा विशेषकर लड़कियों की शिक्षा को अगर प्रोत्साहित किया जाए तो बाल विवाह को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि हमारा लक्ष्य 2030 तक समाज से बाल विवाह को पूर्णतया समाप्त कर भारत को बाल विवाह मुक्त देश बनाना है। उन्होंने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी संस्था बोकारो जिले के कुल 150 गांवों में यह अभियान चला रही है।
जिसमे रहिवासियों को नुक्कड़ नाटक का मंचन, बाल विवाह को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए शपथ ग्रहण, जगह-जगह जन-जागरूकता अभियान सहित कई माध्यमों से बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम में विकास कुमार, प्रियांशु प्रियांश, जमील अख्तर, राजेश कुमार, गुलाब रजवार, प्रिति कुमारी, सुमन कुमारी, रोशन सिंह, दीपिका झा, आस्था जयसवाल, राज देव किस्कू सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
139 total views, 1 views today