प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)।गोमियां प्रखंड (Gomian block) के आईईएल थाना (IEL Police station) के हद में लटकुट्टा बस्ती स्थित मनिरुद्दीन अंसारी के घर में लगे चापानल से बीते 29 मार्च की रात अचानक आग की लपटे उठने से परिवार में हड़कंप मच गया। भयभीत परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों व आईईएल थाना को दिया।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर तत्काल आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर आईईएल स्थित निजी कंपनी के फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर बुलाया। फायर कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए फायर अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया। एहतियातन उक्त चापानल को सील कर दिया गया है।
आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी के अनुसार बीते एक वर्ष पूर्व भी इस चापाकल से गैस का रिसाव हो रहा था। बीती रात पुन: गैस का रिसाव तेजी से होने लगा। उन्होंने बताया कि यहां मिथेन गैस होने की वजह से हवा के संपर्क में आते ही आग लग गई होगी। जिसे समय रहते बुझा दिया गया है। साथ हीं परिवार के सदस्यों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
384 total views, 1 views today