एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के भूमिगत खदान 7-8 में कार्यरत लगभग 55 वर्षीय कालू सिंह की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई। मौके पर सूचना पाकर बेरमो पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।
मृतक कालू सिंह के पुत्र प्रह्लाद सिंह ने बताया कि वह अपने पिता को ड्यूटी छोड़ने के लिए 7 अप्रैल को लेकर जा रहा था। पिछरी के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
आसपास के रहिवासियों की मदद से उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बेरमो पुलिस पहुंचकर मामले की जांच किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
387 total views, 1 views today