प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। देवभूमि काशी (वाराणसी) से पधारे रामलीला मंडली द्वारा पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक पर लगातार रामलीला का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में यहां 25 मई की रात्रि स्वामी रजनीश जी महराज के नेतृत्व में सीता स्वयंवर, रावण- वानासुर संवाद, धनुष यज्ञ आदि प्रसंगों का सफल मंचन किया गया।
प्रस्तुत नाटक के अनुसार महराज जनक ने पुत्री सीता द्वारा शिव-धनुष को हटाए जाने की शक्ति को महसूस करने के बाद सीता स्वयंवर के लिए धनुष यज्ञ का प्रण किया। स्वयंवर में रावण और बाणासुर सहित हजारों प्रतापी राजा पधारे।
एक से बढ़कर एक वीर योद्धा राजा स्वयंबर में पहुंचकर जोर आजमाइश की, पर धनुष को किसी ने हिला तक नही सके। इस पर रावण तथा बाणासुर के बीच काफी संवाद हुई। इसी की प्रस्तुति नाट्य मंचन द्वारा कलाकारों ने किया।
दर्शक दीर्घा में आसपास के ग्रामीण हलकों से आये सैकड़ो पुरुष, महिला, बच्चे, बुजुर्ग, युवक, युवतियां बड़े चाव से दृश्यों को देख रहे थे। संपूर्ण नाटक के दौरान दर्शकों में अजीब शांति छाया रहा, मानो दर्शक उक्त नाटक को मुक्त हृदय से आत्मसात कर रहे हो।
175 total views, 1 views today