गणगौर माँ का आशीष रहे, सुख-समृद्धि हर घर में बहे
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना के समीप स्थित श्रीअग्रसेन भवन में 24 मार्च को महिला समिति फुसरो द्वारा हर्षोल्लास के साथ गंगौर मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम की धर्मपत्नी रूपा सिन्हा व् क्षेत्र के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ उषा सिंह उपस्थित थे। यहां काफी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के गिफ्ट्स, परिधानों, खानपान के स्टॉल्स, गेम्स, क्विज़ और रंगारंग नृत्य-संगीत कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। महिलाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इन आयोजनों में भाग लिया और मेले का आनंद उठाया।
इस अवसर पर बाल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मारवाड़ी भाषा में माँ और संयुक्त परिवार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने रचनात्मक और भावनात्मक विचारों से दर्शकों को प्रभावित किया। इसके अलावा, उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही उन छात्रों को भी सराहा गया, जिन्होंने बड़े प्रवेश परीक्षाएँ उत्तीर्ण की। यह पहल छात्रों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई।
यहां महिला समिति के सक्रिय योगदान को और सशक्त बनाने के लिए सृजन शाखा का भी गठन किया गया, जिससे महिलाओं को और अधिक अवसर मिल सकें और वे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। मेला में आयोजन समिति अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, सचिव पूनम अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा पेरीवाल, सह-सचिव कोमल गोयल आदि मौजूद थे।
62 total views, 1 views today