प्रहरी संवाददाता/महाराष्ट्र। सामयिक परिवेश महाराष्ट्र इकाई के पटल बीते माह के अंतिम सप्ताह साहित्य सृजन की दिशा में एक सार्थक पहल का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन ओडियो (Online Audio) एवं लिखित कराया गया।
उक्त आयोजन सामयिक परिवेश के सलाहकार निक्की शर्मा “रश्मि*” की पहल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निक्की शर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया। आयोजन महाराष्ट्र संचालन समिति की तरफ से सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के महाराष्ट्र अध्याय के पटल पर हुआ।
जिसमें प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, संपादक संजीव कुमार, सह संपादक एवं राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती, उप संपादक नीलोफर फ़ारूक़ी तौसीफ़, राज्य प्रभारी आर बी सिंह, सलाहकार वीना आडवानी, मुख्य अतिथि प्रो.गायकवाड विलास,लातूर,महाराष्ट्र
सभाध्यक्ष अनीश कुरैशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर दौसा,राजस्थान से आये कवि रामबाबू शर्मा, अरूणा, सनत दिल्ली से आरती तिवारी, तन्वी नागपुर से वीना आडवानी, कोंच उतर प्रदेश से भास्कर सिंह माणिक, खूँटातोङ कल्याण, मुबंई से आर बी सिंह, उदयपुर से श्याम मठपाल, आसनसोल पश्चिम बंगाल से सुधीर सिंह, श्रीमाली दिल्ली से डॉ शीतल, आदि।
बिरारी नासिक से डॉ पोपट भावराव, भोपाल से आशा श्रीवास्तव, मुंबई से गीतकार अभिलाज, पिलखुवा राजस्थान से अशोक गोयल, कोलकाता से दिनेश चंद्र प्रसाद ‘दीनेश’ तथा बिलासपुर,छत्तीसगढ़ से कविता मोटवानी ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत किया। मंच संचालन निक्की शर्मा रश्मि और वीना आडवानी ने किया।
458 total views, 1 views today