पकडे 20 लाख के मादक पदार्थ, 4 आरोपी पहुंचे जेल
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे ने कहा है कि महाराष्ट्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थों का सेवन करने वाले और इसकी तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा तड़ीपार और एमपीडीए के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले व सद्भावना की राह में रोड़ा अटकाने वालों के खिलाफ हमने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान पकड़े जाने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी।
खबर के मुताबिक आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे ने अपने वरिष्ट अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बाबशेट्टे से मिलकर महाराष्ट्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थो के सेवन एवम तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। उक्त अभियान में पुलिस सब इंस्पेक्टर गणेश करचे और उनकी टीम को जोड़ा गया था। वरिष्ठ अधिकारी गाठे के अनुसार विशेष टीम ने 24 जनवरी से 24 दिसंबर के बीच नशे के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 6 अलग-अलग मामलों में कुल 32.45 किग्रा गांजा पकड़ा है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 13 लाख बताई गई है।
इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह लगभग 4 लाख 25000 हजार रुपये का हेरोइन जब्त किया गया। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 2 अलग-अलग मामलों में 19500 हजार के कोरेक्स दवा के खेप को विशेष दस्ते ने धरदबोचा। कोरेक्स मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। इस तरह इन एक वर्षों में कुल 19, 33,500 सौ रूपये के नशीले पदार्थों को पुलिस की टीम ने पकड़ा। वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे ने बताया की क्षेत्र में अमन शांति बहाल करने के मुद्दे पर उनकी विशेष टीम में पुलिस सब इंस्पेक्टर गणेश करचे और उनके सहयोगी एचसी आबा भीमराव वाक्शे, एचसी रंधीर मानिकराव पाटिल, पीसी बाबासाहेब अजिनाथ पाल्व और पीसी संतोष कैलाश येल ने उपरोक्त मामलों में अहम् भूमिका निभाई है।
Tegs: #Successful-operation-of-rcf-police-station
31 total views, 4 views today