नावाडीह के पिलपिलो में 37वां तारकेश्वर महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में नावाडीह प्रखंड के पिलपिलो में तारकेश्वर महतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सेमीफइनल मैच 21 अक्टूबर को खेला गया। जिसमें सुभाषनगर की टीम ने मुर्मू क्लब को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो में चल रहे 37वीं तारकेश्वर महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता (Football Tournament) का डी ग्रुप का क्वाटर फाइनल मुकाबला सुभाष नगर बनाम मुर्मू कल्ब के बीच खेला गया। खेल के दौरान 1-1 गोलकर बराबरी में रहा। पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से सुभाष नगर की टीम विजय होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसका मुकाबला गॉड इज वन संडे बाजार के बीच होंगा।
इसके पुर्व आज के मैच का उद्घघाटन गिरिडीह (Giridih) के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व् कीक मार कर किया। इस मौके पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि तारकेश्वर महतो ने अपने अथक प्रयास से पिलपिलो में स्टेडियम का निर्माण किया है। अब इस स्टेडियम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने के लिए कोच व कोष का व्यवस्था किया जाएगा।
मौके पर बीएमएस नेता रवीन्द्र कुमार मिश्रा, आयोजक तारकेश्वर महतो, देवीलाल मुर्मू, मनोज कुमार महतो, कौलेश्वर महतो, अनचोटो पांडेय, सुरेश महतो, लाली यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today