बोकारो निवास में सेल प्रबंधन,यूनियन प्रतिनिधि व् मृत कर्मचारी आश्रित संघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नियोजन चर्चा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो निवास में बीते 15 फरवरी को आयोजित मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह शामिल हुए। बैठक में सेल प्रबंधन, यूनियन प्रतिनिधि एवं मृत कर्मचारी आश्रित संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बोकारो प्लांट (Bokaro plant) में मृत कर्मचारी आश्रितों के नियोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी क्रम में पूर्व में प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों के संयुक्त सहमति से तैयार प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा निर्णय लेने को लेकर दोबारा पत्राचार करने पर सहमति बनी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह (Shashi prakash Jha) ने बैठक की विभिन्न पहलुओं से उपायुक्त को अवगत कराने कराने एवं पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर विचार कर बोर्ड द्वारा निर्णय लेने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पत्राचार करने की बात कहीं। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी दो बार बैठक हो चुकी है। जल्द ही उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जाएगी। इस समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजग है।
बैठक में सीजीएम पर्सनल, जीएम पीएंडआइआर, आइसी प्रबंधक, यूनियन प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह, आर एन सिंह, विनोद कुमार, बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ के प्रतिनिधि नीरज, सन्नी व अन्य उपस्थित थे।
293 total views, 1 views today