प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो अनुमंडल (Bermo subdivision) में नए थानेदारो के पस्थापन के बाद बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद झा ने 9 दिसंबर को तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में थानेदारों एवं बेरमो अनुमंडल में नए थानेदारों के साथ अपराध गोष्ठी किया। अपराध गोष्ठी में अपराध पर अंकुश, नक्सली गतिविधि सहित लंबित मामलो के निष्पादन व अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
गोष्ठी के संबंध में एसडीपीओ झा ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेरमो अनुमंडल के थानों में लगभग 65 प्रतिशत नए थानेदार जिसमें लगभग 50 प्रतिशत नए प्रशिक्षु को जिम्मेवारी दी गई है। उन्हें कई दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पुराने मामलों के निष्पादन के लिए एक मुहिम चलाया जाए। वारंटी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाए। जहां भी नक्सली गतिविधि की सूचना मिली त्वरित कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाय। क्षेत्र में अवैध धंधा किसी भी कीमत पर नही चलने दिया जाएगा। कहा कि इस तरह की गोष्ठी कर बराबर थानेदारों को दिशा निर्देश दिया जाता है। गोष्ठी में गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर, आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी आदि उपस्थित थे।
597 total views, 1 views today