तेनुघाट बोकारो जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री अनंत कुमार ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोविड सेंटर सीसीएल गेस्ट हाउस करगली, चपरी एवं ढोरी में कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार हेतु चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं सहिया को प्रतिनियुक्त किया है तथा सीसीएल अस्पताल जारंगडीह में कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु डॉक्टरों, नर्सों एवं वार्ड वाइज की प्रतिनियुक्ति किया गया है। जो सोमवार से रविवार तक तीन पालियों में सुबह 06:00 से अपराह्न 02:00 बजे तक एवं अपराह्न 02:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तथा रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक अपने कार्यो का निर्वाहन करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार ने प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर अपने कार्य का समय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बताया कि डॉ साकेत सौरव सीसीएल कथारा अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंटर जारंगडीह सीसीएल अस्पताल तथा डॉ गणेश गुप्ता अनुमंडल अस्पताल फुसरो को सीसीएल गेस्ट हाउस करगली, चपरी एवं ढोरी का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
216 total views, 1 views today