प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। रामनवमीं पर्व शांतिपुर्वक मनाने को लेकर 7 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक तेनुघाट स्थित अतिथि भवन में आयोजित किया गया। नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने संयुक्त रूप से किया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, तमाम ओपी प्रभारी तथा रामनवमी में लाइसेंस धारी अखाड़ा के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कैसे बहाल रहे, इसको लेकर बैठक की गई।
मौके पर एसडीओ (SDO) ने बताया कि रामनवमी को लेकर सरकार द्वारा दी गई गाइडलइन (Guideline) के अनुसार जुलूस निकाली जाएगी। जिसमें डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। जुलूस में अखाड़ा के सभी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड होना अनिवार्य है। जैसे जो भी सदस्य होंगे। सदस्य मुरैठा, टोपी ,टी-शर्ट या आई कार्ड लगाकर रहें, ताकि भीड़ में उन्हें चिन्हित किया जा सके।
कि उन्हें अखाड़ा या जुलूस सदस्य के रूप में जाना जा सके। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया (Social media)पर अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचने की सलाह दी गयी। एसडीपीओ (SDPO) द्वारा कहा गया कि वैसे व्यक्ति जो सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले हो उसे चिन्हित कर तुरंत थाना प्रभारी या अपने नजदीकी बड़े पदाधिकारी को तुरंत सूचना दे।
ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि लाउड स्पीकर के माध्यम से भी तेज गति या अश्लील गाने न बजाए, जिससे समुदाय के धर्मो को ठेस पुहंचे।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बेरमो अनुमंडल में 138 लाइसेंस धारी और 72 गैर लाइसेंस धारी अखाड़ा निकाला जाता है, जो वर्षों से चले आ रहा है। सभी लाइसेंस धारी और गैर लाइसेंस धारी अखाड़ा के सदस्यों को निर्देश गया कि अपने स्तर से वीडियोग्राफी कराएं।
प्रशासन की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभरियो को दिया गया। इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलीस निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं गणमान्य मौजूद थे।
342 total views, 1 views today