ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 6 नवंबर को मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह ने की।
अपराध गोष्टी बैठक में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। आने वाले त्योहार यथा दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर थाना तथा ओपी प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण छठ घाटों एवं भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। कहा गया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में अतिरिक्त बल को तैनात किया जाए, ताकि किसी प्रकार की होनी अनहोनी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
साथ ही आगामी कार्तिक माह के पूर्णिमा में लुगुबुरु घंटा बाड़ी ललपनिया में लगने वाले राज्य स्तरीय मेला वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा। यहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की तैनाती की जाएगी। उसकी समीक्षा वरिय पदाधिकारी के निर्देश अनुरूप किया जाएगा।
बैठक में बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आरके राणा, शंकर कामती, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, अमित कुमार राय, अभिषेक महतो, आदि।
नीरज कुमार, सुनील कुमार, ज्योति कुमारी, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, आशीष कुमार, अनूप कुमार सिंह, मनीष कुमार, अंकित पांडेय, महावीर पंडित सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक व् थाना प्रभारी मौजूद थे।
204 total views, 1 views today