ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष तेनुघाट में 8 मई को अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन और चोरी, छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया। अभी हाल ही में अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़कर मामले का उद्भेदन किया गया है। अविलंब और भी कई मामलों का उद्भेदन शीघ्र किया जाएगा। बहुत से पेंडिंग कांडों का निष्पादन किया गया है और नई केशो का रिव्यू किया जा रहा है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को उनके कार्य के प्रति की गई मेहनत पर हौसला बढ़ाते हुए सराहना की और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दी। समीक्षा बैठक में बहुत सारे कांडों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी लंबित मामलों को निष्पादन के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाए। सभी लंबित कांडो को जल्द से जल्द निष्पादन करें। साथ ही वारंटी और कुर्की का भी निष्पादन करने का आदेश दिया गया। अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर नकेल कसेगा। घटित अपराधिक कारोबार में संलिप्त पर नकेल कसेगा। घटित अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों, अवैध नशा कारोबारी, ड्रग्स, गांजा एवं जुआ संचालक को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, जरिडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी बेरमो सुमन कुमारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो सहित अनुमंडल के पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।
27 total views, 27 views today