ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर 16 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट (Tenu ghat) में बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार (Anant kumar) की अध्यक्षता में अनुमंडल अंतर्गत सभी सहायक निर्वाचन सह अंचल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न अंचल के अन्चलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार सभी पंचायतों में चल रहा है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समाप्ति के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बीएलओ के द्वारा प्राप्त किये गए प्रपत्र 6,7 एवं 8 की समीक्षा किया जा रहा है। अधिक से अधिक नए मतदाताओ को जोड़ने और मृत मतदाता का नाम हटाने ताकि कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
294 total views, 1 views today