राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेश कुमार 18 अगस्त को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में बोकारो थर्मल पहुँचे। उन्होंने यहां नजदीकी सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइज़र के साथ डिग्री कॉलेज में बैठक किया।
जानकारी के अनुसार एसडीओ द्वारा बीएलओ द्वारा किए जा रहे बीएलओ रजिस्टर की जांच किया गया बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा किए जा रहे पन्ना सत्यापन एवं घर घर रोल प्रविधि के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
बैठक के दौरान एसडीओ द्वारा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि घर-घर वेरिफिकेशन शत प्रतिशत आगामी 21 अगस्त तक पूर्ण कर लेना है। मतदाताओ का खराब फोटो, ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो को यथाशीघ्र अच्छे फोटो मे परिवर्तन करने, अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत मतदाताओ को चिन्हित कर नियमानुसार मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के बाद एसडीओ द्वारा डिग्री कॉलेज बोकारो थर्मल के चार मतदान केन्द्र एवं डीवीसी उच्च विधालय बोकारो थर्मल के मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, राम रतन प्रसाद, सुकेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today