विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमों के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने 15 फरवरी को स्वागं स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। जहां एसडीओ को सीसीएल द्वारा प्रस्तावित इको पार्क निर्माण को लेकर रहिवासियों द्वारा सुझाव दिया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग स्थित हवाई अड्डा में सीसीएल द्वारा इको पार्क बनाया जाना है। इसका शिलान्यास बीते तीन वर्ष पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा ऑनलाइन किया गया था। शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉ लंबोदर महतो, तब के बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
बताया जाता है कि यहां जब सीसीएल द्वारा इको पार्क बनाने को लेकर कवायद शुरु की गयी, इसके बाद इसके निर्माण को लेकर रहिवासियों द्वारा आपत्ति दर्ज किया जाने लगा। इसी संदर्भ में 15 फरवरी को बेरमों एसडीओ शैलेश कुमार ने स्वांग हवाई अड्डा में बनने वाले पार्क स्थल का निरीक्षण किया। एसडीओ ने इस स्थल पर पार्क बनने के नक्शे का भी अवलोकन किया तथा क्षेत्र को देखा।
इस दौरान उपस्थित रहिवासियों ने बताया कि हमलोग भी चाहते हैं कि स्वांग में पार्क बने, लेकिन यह पार्क हवाई अड्डा में न बनाकर एक्सक्यूटिव हॉस्टल के समीप सीसीएल के खाली जमीन पर पार्क बनाया जाय। बताया गया कि स्वांग हवाई अड्डा में क्षेत्र के युवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दौड़ लगाते हैं। साथ हीं आसपास के रहिवासी सुबह शाम मॉर्निंग वॉक करते हैं।
इस अवसर पर एसडीओ ने बताया कि स्वांग हवाई अड्डा में सीसीएल द्वारा इको पार्क बनाया जाना है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय रहिवासियों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं। प्रशासन उस पर अमल करने का प्रयास करेगी।
मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, धनंजय सिंह, पूर्व पंसस सोमनाथ गंझू, अजय रंजन यादव, मंटू यादव, कुलदीप प्रजापति, अमोद प्रजापति, केदार यादव, मिथुन चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।
230 total views, 1 views today