ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी के उपस्थिति में मतदाता जागरूकता दिवस महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया।
इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने छात्र छात्राओं के बीच मतदान को लेकर जागरूक किया। क्यों मतदान करना जरूरी है इस संबंध में उन्होंने छात्रों को बारीकी से बताया।
इस अवसर पर छात्रों के बीच निर्वाचन के थीम पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले छात्रों को एक-एक पेन गिफ्ट में दिया गया।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मछुआ ने छात्रों को कड़ी मेहनत और अपने माता पिता के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। संक्षिप्त में अपनी दर्द भरी खट्टी मीठी यादों को छात्रों के बीच साझा किया, ताकि बच्चों को प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिस मनुष्य के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं, वह जीवन पशु के समान है। सभी छात्रों को कहा कि सफलता का मूल मंत्र संकल्प, संघर्ष फिर सफलता है। जीवन में सफलता हासिल तभी होगा जब हम खुद संकल्पित होंगे। संघर्ष करेंगे तभी सफलता मिलेगा। मतदान को लेकर उपस्थित सभी अधिकारी ने संबोधन किया। कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है, जिसमें सभी महिला पुरुष या किसी भी संवैधानिक पद कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों नहीं हो, सभी का मत का भेल्यू एक ही है।
यहां उपस्थित तमाम छात्रों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर चुनाव में बेहतर कार्य करने को लेकर उपस्थित बीएलओ पार्वती देवी, दुग्धा पूर्वी सोनी कुमारी, तुरीयो पंचायत चंद्रपुरा प्रखंड रीता रंजना देवी, गांगजोरी पंचायत जरीडीह प्रखंड ललिता सोरेन, गंगावली पेटरवार प्रखंड कंचन सहाय, रीना देवी, उर्मिला देवी तेनुघाट पेटरवार प्रखंड को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, व्याख्याता श्रीकांत प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, महावीर यादव, धनंजय रविदास, एनएसएस पदाधिकारी सह व्याख्याता रावण मांझी, पंचायत सेविका रूपा कुमारी, सहायक प्रोग्रामर चंचला सिंह, रामरतन प्रसाद सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
56 total views, 4 views today