ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) मुकेश मछुआ द्वारा 4 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में जरिडीह प्रखंड सभागार में उपस्थित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन से सम्बंधित बैठक किया गया।
बैठक में एसडीओ मछुआ ने बताया कि वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, उनका प्रपत्र 6 भर दे, पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भूलवश किसी मतदाता का नाम हट गया हो पुनः प्रपत्र 6 भर दे एवं वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में त्रुटि है यथा -नाम, पता, उम्र, पिता/पति आदि में सुधार करना हो तो प्रपत्र 8 भर सकते है। इसी तरह चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में जरीडीह प्रखंड के अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थज अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी।
199 total views, 1 views today