ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में 19 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।
जिसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 के तीसरे लहर के फैलाव की रोकथाम के लिए क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं, इसको लेकर बैठक की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, वर्तमान में बेड की स्थिति, वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति, लैब टेक्नीशियन की वर्तमान स्थिति, बच्चों के रहने की स्थिति, दवा की उपलब्धता, वर्तमान में अस्पतालों में कमरों की संख्या एवं शौचालय की व्यवस्था इत्यादि की जानकारियां ली।
बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी अनुमंडल में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं है। हम आने वाले समय में कोरोना से होने वाले बचाव की पूरी व्यवस्था कर चुके हैं।
साथ ही एसडीओ कुमार ने सभी को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करें। टेस्टिंग को फास्ट करने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बोकारो उपायुक्त के निर्देश का पूरी तरह अनुपालन करें, ताकि हम आने वाले समय में सभी तरह की परेशानियों से बचा जा सके।
इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, डॉ कामेश्वर महतो, डॉ शंभू कुमार, डॉ नवीना बारला, प्रमोद कुमार सहित अनुमंडल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारीगण मौजूद थे।
299 total views, 1 views today