प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में आगामी 15 अगस्त को झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 4 अगस्त को अनुमंडल के सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बैठक किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार सभी अनुमंडल कर्मचारी एवं सभी ग्रामीणों से अपील किया गया है कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में 16×24 का तिरंगा झंडा लगाना अनिवार्य है। साथ हीं सभी सरकारी संस्थान एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भी तिरंगा झंडा लगाया जाना अनिवार्य है।
बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों से मंतब्य लिया गया तथा विचार विमर्श किया गया। जिसमे डीएवी पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विधलाय, तेनुघाट उपकार, भवन प्रमंडल तेनुघाट, शाखा बैंक ऑफ इंडिया, भरतीय स्टेट बैंक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रतिनिधियों ने अपना उपस्थिति दर्ज कराकर आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।
बैठक में ट्रेजरी पदाधिकारी संगीता कुमारी, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुकुमार बेरा, गोमियां इंस्पेक्टर आशीष खाखा, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
155 total views, 2 views today