ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध कथारा का बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ द्वारा 4 मार्च को औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय की कुव्यवस्था देख अनुमंडल पदाधिकारी ने पारा शिक्षक ओमशंकर रजक को फटकार लगाई।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान काफी कुव्यवस्था पाया गया। विद्यालय परिसर में गंदगी देखकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ भड़क गए। उन्होंने बताया कि स्कूल में 211 छात्रों में से मात्र 121 छात्र छात्रा उपस्थित मिले। बताया कि उक्त विद्यालय के शिक्षक ओमशंकर रजक की बहुत सी शिकायतें मिल रही थी।
औचक निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त शिक्षक की घोर लापरवाही पाई गई। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई। भविष्य में शिक्षक को शिक्षण व् अन्य क्षेत्र में सुधार लाने का शख्त निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मछुआ ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के प्रति समर्पण भाव से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
37 total views, 6 views today