एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नए अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने 7 जुलाई को कार्यभार संभाल लिया। चास आने के बाद उन्होंने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह (Shashi Prakash jha) से अनुमंडल कार्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया।
शेखावत चास अनुमंडल के 50वें अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में योगदान किया। शेखावत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 बैच के अधिकारी हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी शेखावत ने कहा कि वह वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए विधि व्यवस्था संधारण के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे वह सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का संचरण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today