ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड (Jharkhand) उच्च न्यायालय एवं बोकारो जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro district Judge Pradeep Kumar shriwasshri) के निर्देश पर आगामी 27 मार्च को होने वाले लोक अदालत एवं 10 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र की अध्यक्षता में तेनुघाट लोक अदालत भवन में 18 मार्च को एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। चन्द्र ने बैठक में उपस्थित बिजली विभाग, बैंक विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार कार्य किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा मामले का निष्पादन हो और लोगों को इसका लाभ मिले इस बारे में जानकारी दी। चंद्र ने उपस्थित पदाधिकारीगण को बताया कि वह सारे मामलों के पक्षों को केस निष्पादन की जानकारी दें और उन्हें न्यायालय में आने के लिए कहे। जिससे उनके मामलों का निष्पादन हो सके और लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सकें।
सचिव द्वारा उपस्थित पदाधिकारीगण से इस बारे में राय भी मांगी गयी। साथ हीं उस पर पहल करने की बात कही। बैठक में सौरभ तिवारी, शशिकांत कुमार, संजीव कुमार, पुरुषोत्तम प्रभाकर, मनोज कुमार, विकास कुमार, गणेश लाल भगत, सूरज कुमार, साजिद खान, नरेंद्र मिंज आदि मौजूद थे।
158 total views, 1 views today