सेल प्रबंधन क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार – प्रसार एवं बच्चों के स्वर्णिम भविष्य हेतु तत्पर-गिरी
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुवा द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ में अध्ययनरत 48 बच्चों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री दिया गया।
अध्यधनरत उक्त बच्चों को पुस्तकें, कॉपियां एवं अन्य सामग्री भेंट स्वरूप सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडेय की अगुआई मे 11 जून को दिया।
इस अवसर पर सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने बताया कि सेल प्रबंधन निगमित सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार – प्रसार एवं बच्चों के स्वर्णिम भविष्य हेतु पूर्णत: तत्पर है।
इसी मुहिम के तहत बच्चों के बेहतर अध्ययन एवं उज्जवल भविष्य को ले आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के नि:शुल्क अध्ययन की व्यवस्था डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ (DAV Public School Gua) में की गई है। साथ ही साथ बच्चों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रबंधन सतत प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के तहत बच्चों को अध्ययन सामग्री सुपुर्द की गई है।
मौके पर सेल गुवा के उप महाप्रबंधक डॉ टी सी आनंद के साथ-साथ वरीय प्रबंधक आलोक कुमार यादव ने भी डीएवी गुआ में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सराहा। क्षेत्र के बच्चों को पुस्तकें एवं अन्य अध्ययन सामग्री मिलने पर चेहरों पर एक विशेष प्रकार की खुशी देखने को मिली।
अंकित है यह इस बात का संकेत है कि सेल गुवा प्रबंधन बच्चों के विकास एवं शिक्षा को विकसित एवं पल्लवीत करने में अपना अहम योगदान प्रदान कर रही है।
234 total views, 1 views today