एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल डीएवी कथारा के छात्रों द्वारा हाल हीं में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।विद्यालय के शुभचिंतक इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन की सराहना कर रहे है, साथ हीं इस प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त कर रहे है।
इसी क्रम में 7 दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के समारोह कक्ष में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी सीमा गुप्ता द्वारा डीएवी राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गुप्ता ने डीएवी कथारा के बच्चों की शिक्षा और खेलकूद की सराहना करते हुए कहा कि इस स्कूल के बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आशा है आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनो मे ऐसी उपलब्धि बिरले ही देखाई देता है।
विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उपस्थित विजेता बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बच्चे आशा के अनुकूल प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के छात्रों ने खेल के क्षेत्र में कोई भी मिल का पत्थर बाकी नहीं रखा है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पी के पाॅल, पंकज कुमार, जितेन्द्र दुबे, अल्का स्मृति, बबलू दसौंधी, रंजीत सिंह तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। मंच संचालन बबलू दसौंधी एवं ओशीन ने किया। अंत में विद्यालय के वरीय शिक्षक परमानंद चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
134 total views, 1 views today