विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद मे स्वांग वन बी स्थित जागृति कंप्यूटर सेंटर में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वांग वन बी स्थित जागृति कंप्यूटर सेंटर में मेघा डिजिटल कंप्यूटर प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को 8 अगस्त को मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आशीष खाखा, थाना प्रभारी राजेश रंजन, कंप्यूटर सेंटर के निदेशक बिनोद कुमार यादव व अन्य अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां अव्वल आने वाले 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ महतो ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही ऊचांइयों को छुआ जा सकता है। जागृति कंप्यूटर सेंटर को आधुनिक कंप्यूटर सेट लगाने के लिए विधायक मद से ढाई लाख रुपए देने की उन्होंने घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि जीएम दातार ने कहा कि स्वांग में जागृति कंप्यूटर सेंटर द्वारा बच्चों को उचित लागत पर कंप्यूटर की जो शिक्षा दी जा रही है। यह सराहनीय है। इसके पूर्व सेंटर के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में कई नृत्य प्रस्तुत किये गए।
मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार, एसओपी जयंत कुमार, बबलू तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, केदारनाथ स्वर्णकार, बृजनंदन सिंह, मुखिया रीना सिंह, बलराम रजक, सपना कुमारी, शांति देवी, तारामणि देवी, बंटी उरांव, बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह व चमेली देवी, पंसस सैफ अली, रीता मिंज आदि मौजूद थे।
292 total views, 1 views today