प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने 22 मई को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के ढ़ोरी स्थित आवास में उनसे मुलाकात कर राज्य में नियोजन को लेकर बनाई गयी 60-40 की नीति को हटाने के संबंध में उनका समर्थन माँगा।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा कहा की यह नीति झारखंड के मुलवासियों के पक्ष में नहीं है। अतः इसको हटाकर पुनः विचार किया जाए। इसे हटाकर झारखंड के आदिवासी और मुलवासियों के अनुरूप खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति बनाया जाय। बेरमो विधायक के आवास में इस पर समर्थन लेने हेतु सेकड़ो की संख्या में छात्र आये थे।
इस अवसर पर विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि हम सदैव यहाँ के आदिवासी, मुलवासी और छात्रों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि 60-40 नियोजन नीति पर पुनः विचार करने हेतु पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करेंगे।
साथ ही जरूरत पड़ने पर वे छात्रों के समर्थन में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। बेरमो विधायक ने कहा कि वे 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के भी पक्षधर है और सरकार से लागू करने के लिए कटिबद्ध है।
मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से कुणाल कुमार, राजेश महतो, कमलेश महतो, टेकलाल महतो, विश्वजीत कुमार, महेश्वर बेसरा, राज गिरि, अमन रविदास, भारत कुमार, सनातन कुमार, मनोज कुमार, सुनील महतो, प्रीतम कुमार, विशाल गिरि, दीपक गिरि, अजय गिरि, अनिल महतो, महाबीर महतो, विवेक कुमार, बिनोद महतो, सुनील महतो, धर्मेंद्र कुमार सहित सेकड़ो छात्र उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today