प्रथम करण, द्वितीय चुलबुल और तृतीय स्थान सिमरन कुमारी ने प्राप्त की
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 23 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट झारखंड स्कूली शिक्षा सचिव रवि कुमार द्वारा जारी किया गया। जिसमें बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अपग्रेडेड हाई स्कूल न्यू सेलेक्टेड ढोरी मकोली के छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार स्कूल की टॉपर में शामिल नतीजे में मकोली ऊपर घौड़ा रहिवासी निर्मल करमाली के पुत्र करण कुमार ने 86.80 फीसदी अंक लाकर प्रथम, मकोली नीचे थोड़ा के सुरेंद्र सिंह के पुत्री चुलबुल कुमारी ने 86.40 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय और मकोली ऊपर धौड़ा निवासी राजू राम की पुत्री सिमरन कुमारी ने 85.40 फीसदी अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त विद्यालय के 3 विद्यार्थी ने झारखंड में पॉलिटेक्निक परीक्षा दी है। चुलबुल कुमारी आगे चलकर आईआईटी और सिमरन कुमारी आईएएस बनना चाहती है। इस अवसर पर समाजसेवी सह मकोली निवासी राकेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
197 total views, 2 views today