रायन इंटरनेशनल के छात्रों ने मनाया म्यूजिक डे

ऑनलाईन कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाए जलवे

मुश्ताक खान/ मुंबई। वर्ल्ड म्यूजिक डे पर रायन इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International School) के करीब 100 छात्रों ने ऑनलाईन हिस्सा लिया। इस दिन को खुशगवार बनाने के लिए म्यूजिक शिक्षक फिलिप पेपिन द्वारा प्रशिक्षित छात्रों ने कार्यक्रम का आरंभ ईश्वर को याद कर व राष्ट्रीय गान से किया।

वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) पर छात्रों की हौसला अफजाई के लिए क्लासिकल सिंगर श्रीमति रूतुजा शाह बतौर जज ऑनलाईन उपस्थित थीं। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. ए एफ पिंटु, प्रबंध निदेशक मैडम ग्रासी पिंटु और प्रधानाचार्य फिलोमिना डीसूजा आदि गणमान्य ऑनलाईन उपस्थित थे।

कहते हैं की म्यूजिक रूह की गीजा है, 1976 में अमेरिका के मशहूर संगीतकार जोएल कोहेन ने फ्रांस में संगीत पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया था। उस समय से हर साल 21 जून को पुरी दुनिया में वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के लिए खास बन गया। इसे गम की दवा भी कहा जाता है।

गमों की घड़ी में संगीत या म्यूजिक से हमें उबरने में मदद मिलती है। इससे खुशी का माहैल बनता है। म्यूजिक हमारे दिलो-दिमाग को तरोताजा कर देता है। इस खास मौके पर रायन इंटरनेश्नल स्कूल में भी वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया गया। ऑनलाईन हुए इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कुशल प्रतिभा का बखुबी परिचय दिया। छात्रों के ऑनलाईन म्यूजिक डे को यादगार बनाने में अभिभावक भी पीछे नहीं रहे।

 436 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *