एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरों के कक्षा 7 से 12 तक के लगभग 327 बच्चों ने फुसरो के नवनिर्मित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण प्लांट ऑपरेशन इंचार्ज योगेश कुमार के मार्गदर्शन एवं आनंद किशोर के नेतृत्व में किया गया।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भ्रमण के अवसर पर सभी बच्चों को 6 समूह में बॉटकर ऑपरेशन इंचार्ज योगेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को जल के शुद्धिकरण की प्रक्रिया, साफ-सफाई, प्रयोगशाला में जल की शुद्धता आदि की जानकारी विस्तार से बताई। इसके बाद बच्चे काफी खुश एवं उत्साहित दिखें।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य गुरुचरण महतो ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास एवं प्रायोगिक तौर पर सीखने व समझने की कला का भी विकास होता है।
मौके पर बाला राम, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रुबी रानी सरकार, सुदीपा ज्योति, सरस्वती सिंह, ओम प्रकाश महतो, रवीन्द्र प्रसाद महतो, सुरज कुमार, अजय रजवार आदि शिक्षक – शिक्षिका मौजूद रहे।
127 total views, 1 views today