एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो अनुमंडल के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में दो नवंबर को कैम्प लगाकर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र- छात्राओं के छात्रवृति के लिए ऑनलाइन फार्म भरा गया। इस अवसर पर विद्यालय के दर्जनों शिक्षक शिक्षिका व छात्र उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया (All India) मिल्ली फोरम के प्रदेश सचिव व शिशु विकास विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस के पहल पर विद्यालय के दर्जनों छात्र- छात्राओं ने छात्रवृति के लिए अपने आवश्यक कागजात जमा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह के अलावा वरीय शिक्षक मोहम्मद असलम, शतीश्वर गोप, सरफराज हुसैन, शशि बाला शर्मा, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, उमा बर्मन, निलम देवी आदि विद्यालय की शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
207 total views, 1 views today