धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में 12 सितंबर को प्रतिभा विकास मंच के पदाधिकारियों ने दौरा किया।
जानकारी के अनुसार आगामी 25 सितंबर को प्रतिभा विकास मंच के नेतृत्व में गिरिडीह जिला के हद में बगोदर और डुमरी में होने जा रहे प्रतिभा खोज परीक्षा में हजारीबाग और बोकारो जिले से सैकड़ों छात्र शामिल होंगे। इस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन जारी है। रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 20 सितंबर तक है।
इस परीक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा सात से इंटरमीडिएट तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में कक्षा सात से इंटरमीडिएट तक में टॉप-10 आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रवृत्ति, ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रतिभा विकास मंच के पदाधिकारी महेंद्र कुमार, सुनील कुमार, छोटन प्रसाद, सिकंदर अली और चुरामन महतो आदि ने 12 सितंबर को हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ और गिरिडीह जिला के हद में बगोदर के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म का भी वितरण किया गया।
309 total views, 1 views today